अपाचे की आफत बनकर आ गई है Honda की डेसिंग लुक वाली नई कार ,कम कीमत में मिलेंगे शक्तिशाली इंजन और एडवांस फीचर्स। ऑटोसेक्टर में हौंडा की कम्पनी ने हाली में ही SP 160 की नई बाइक को मार्केट में पेश किया है। जो बहुत ही अच्छी बाइक है ,जिससे मार्केट में सभी लोग पसंद कर रहे है। इस नई बाइक का मुकाबला Apache RTR 160 और Pulsar N 160 से है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से ,
ये भी पढ़िए –राइडरों के दिलो पर राज करेंगी Suzuki की स्टाइलिश नई बाइक,दमदार इंजन के साथ जानिए धासु फीचर्स के बारे में
Honda SP 160 में है शक्तिशाली इंजन
हौंडा की इस नई बाइक के शक्तिशाली इंजन के बारे में बात करे तो इसमें आपको 162.71 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है ,ये इंजन 7500 RPM पर 13.27 bhp की पावर और 5500 RPM पर 14.58 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही इसकी टॉप स्पीड 160 kmph तक है और ये मात्र 10 सेकंड में 0 से 100 किमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।
Honda SP 160 में मिलेंगे एडवांस फीचर्स
Honda SP 160 की नई बाइक में आपको दमदार और धासु फीचर्स मिलने वाले है। जिंसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , स्पीडोमीटर डिजिटल ,हेडलैंप ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,LED DRL , सिंगल डिस्क और डुअल डिस्क जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
Honda SP 160 की कीमत और फाइनेंस प्लान
हौंडा की इस नई बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो इसकी कीमत लगभग 1.18 लाख रूपये एक्सशोरूम मे है। वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.25 लाख रूपये है। अगर आप इसे फाइनेंस कराना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अगर आप 3 साल के लिए 8% ब्याज दर पर ₹ 60,000 का डाउन पेमेंट करते हैं तो हर महीने EMI 2,686 रुपये होगी और आपको 3 साल में कुल ₹ 11,366 अतिरिक्त देने होंगे।