Betul Mandi Bhav : यहाँ देखे 26 मार्च 2025 के ताजा मंडी भाव और आवक स्थिति। किसान भाइयो अपनी कृषि उपजो के दामों का पता होना बेहद जरुरी है. जिससे वह अपनी उपजो को गलत दामों में देने से बच सके. इसी सोच को धायण में रखते हुए ‘द ट्रेंडिंग भारत’ द्वारा प्रतिदिन कृषि उपज मंडी बैतूल के भाव उपलब्ध कराए जाते हैं। कृषि उपज मंडी बैतूल में आज 26 मार्च 2025 को विभिन्न जिंसों (फसलों) के भाव की जानकारी नीचे दी गई है।
यह भी पढ़िए – MP News: भोपाल से दिल दहला देनी वाली घटना, किन्नरों को पैसे न देने पर युवक को चलती ट्रैन से फेका
आज के ताजा मंडी भाव (Today Mandi Bhav)
