हरी मिर्च की इन 5 उन्नत किस्मो की खेती कर किसान हो जाएंगे मालामाल, 350 प्रति क्विंटल की होगी बम्फर पैदावार

By
On:
Follow Us

हरी मिर्च की फसल भारत में पैदावार होने वाली प्रमुख फसल है यह एक नगदी फसल है मिर्च का उपयोग भारत में आचार और मसाले बनाने में उपयोग किया जाता है हरी मिर्च हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है, क्योंकि इसमें विटामिन A, C, फॉस्फोरस और कैल्शियम समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं भारत में उड़ीशा, राजस्थान और महाराष्ट्र में मिर्च की खेती की जाती है आज हम हरी मिर्च की 5 किस्मो के बारे में बताने जा रहे है

ये भी पढ़िए –Iphone की हेकड़ी निकालने आ गया है Realme GT 6T, चकाचक कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेगी दमदार बैटरी पॉवर

आइये जानते है मिर्च की इन पांच किस्मो के बारे में

पूसा ज्वाला हरी मिर्च

पूसा ज्वाला हरि मिर्च की सबसे उन्नत किस्मो में से एक है इस नस्ल की खेती कर किसान एक एकड़ में 34 क्विंटल तक की बम्फर पैदावार होती है बुवाई के लगभग 130 से 150 दिनों में हरी मिर्च की यह किस्म पककर तैयार हो जाती है. इस किस्म की मिर्च हल्के हरे रंग की होती है |

जवाहर मिर्च-148 किस्म

जवाहर मिर्च-148 किस्म हरी मिर्च की सबसे पैदावार देने वाली उन्नत किस्मो में शामिल है किसान प्रति हेक्टेयर में इस किस्म की मिर्च की खेती करके 85 से 100 क्विंटल तक हरी मिर्च का उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं इस नस्ल की मिर्ची खाने में फीकी होती है |

तेजस्वनी किस्म

किसान इस किस्म की हरी मिर्च की बुवाई के लगभग 70 से 75 दिनों बाद तुड़ाई कर सकते हैं. तेजस्वनी किस्म हरी मिर्च की खेती करके किसान प्रति हेक्टेयर से लगभग 200 से 250 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं|

पंजाब लाल किस्म

पंजाब लाल किस्म की हरी मिर्च की खेती कर किसान 120 प्रति क्विंटल तक पैदावार उत्पादन कर सकते है हरी मिर्च की इस किस्म में आपको लाल रंग की मिर्च देखने को मिल जाती है| इस किस्म की मिर्च आकार में ज्यादा बड़ी नहीं होती है |

काशी अर्ली किस्म

किसान भाई काशी अर्ली किस्म की खेती कर बेहद ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते है इस नस्ल में किसान एक हेक्टर में 300 से 350 क्विंटल का उत्पादन कर सकते है | किसान काशी अर्ली किस्म हरी मिर्च की बुवाई के बाद से लगभग 45 दिनों के अंदर ही इसकी तुड़ाई कर सकते हैं

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment