MP Weather : मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के इन जिलों में होंगी बारिश, बढ़ेंगी ठंड

By
On:
Follow Us

MP Weather : मध्यप्रदेश में मौसम का रुख बदलता नजर आ रहा है। आसमान में बादल छा जाने से तापमान में गिरावट आई है। कुछ दिन पहले प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। एक बार फिर बारिश होने से प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है। वही कई जिलों में आपको ओले भी नजर आ सकते है। तो चलिए जानते है मौसम का हाल

यह भी पढ़िए – Apache का बिस्कुट मुरा देंगी Hero की रापचिक बाइक, धाकड़ फीचर्स और तगड़े माइलेज के साथ देखे कीमत

इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के रायसेन, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, इंदौर, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वही कई जिलों में आपको ओले भी देखने मिल सकते है।

यह भी पढ़िए – Creta को धूल चटा देंगी Maruti की चार्मिंग कार, दमदार इंजन के साथ ब्रांडेड फीचर्स, देखे कीमत

मध्यप्रदेश में तापमान

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
भोपाल27 डिग्री15 डिग्री
इंदौर24.9 डिग्री15.4 डिग्री
जबलपुर27.6 डिग्री13.1 डिग्री
ग्वालियर21.2 डिग्री12.8 डिग्री
उज्जैन25.5 डिग्री14.5 डिग्री

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment