एक बार फिर से देश विदेश में रेट्रो स्टाइल बाइक को लोग खूब पसंद करने लगे हैं. कई कंपनियां अपने पुराने मॉडल्स को नए रूप में बाजार में पेश कर रही हैं. यामाहा भी ऐसा ही करने की तैयारी में है. कुछ समय पहले ही कंपनी जापान में RZ350 और RZ250 के लिए ट्रेडमार्क कर चुकी है, जिसे भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है. यामाहा 80 और 90 के दशक में अपनी RD350 की बिक्री करती थी .अभी तक यामाहा सौंपने के इसके लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। चलिए जानते है Yamaha RD 350 बाइक के बारे में।
यह भी पढ़े :- 108MP कैमरे से OnePlus को मिटटी में मिला देगा Realme का धांसू स्मार्टफोन, पॉवरफुल बैटरी के साथ देखे कीमत और फीचर्स
Yamaha RD 350 बाइक तूफानी फीचर्स
Yamaha RD 350 बाइक के नए वर्जन में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फोर-स्ट्रोक इंजन, डुअल-चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे एक से एक तूफानी फीचर्स शामिल किये जा सकते है।
Yamaha RD 350 बाइक मजबूत इंजन
Yamaha RD 350 बाइक में आपको दमदार इंजन देखने मिल सकता है। इस बाइक में पहले एक 347 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिल सकता है।, जो 39 bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स का सपोर्ट मिलता था। हालांकि यामाहा कंपनी ने अभी तक इसके इंजन को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
Yamaha RD 350 बाइक इनको देंगी टक्कर
बतादे हालांकि अभी Yamaha RD 350 की भारत में आने के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसे एडवांस क्लासिक के रूप में भारत लाया जा सकता है. लॉन्चिंग के बाद यह बाइक भारत में रॉयल एनफील्ड हंटर 350, क्लासिक 350, बजाज ट्रायंफ और होंडा एच नेस जैसी बाइक से टक्कर देखने को मिल सकती है।