Quail Farming: बटेर पालन से आप हो जाओगे मालामाल, कम समय में होगी लाखो की कमाई

By
On:
Follow Us

Quail Farming: बटेर पालन से आप बेहद कम समय और कम लागत में हो जाओगे मालामाल बटेर की मार्केट में भारी डिमांड रहती है क्यों की इसका मॉस बेहद स्वादिस्ट होता है | साथ ही इसके अंडे की भी बाजार में बेहद डिमांड रहती है आइये जानते है बटेर पालन के बारे में अधिक जानकारी

ये भी पढ़िए –73 kmpl के दमदार माइलेज के साथ आ गयी नई Hero Splendor Plus Xtec 2.0, झक्कास फीचर्स के साथ TVS को देगी पटखनी

जानिए कैसे करे बटेर पालन

बटेर पालन के बिज़नेस के लिए आप 50 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते है जिसमे आप आसानी से 1 लाख रूपये से अधिक कमा सकते है बटेर की कीमत 18 से 20 रुपये होती है और इसके पालन में और बड़ा होने तक का खर्चा 30 से 35 रुपये होती है और मार्केट में आप इसे आसानी से 60 से 65 रुपये में बेच सकते है |

मादा बटेर के अंडे की मार्केट में भी है भारी डिमांड

बटेर के अंडो से आप बेहद कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते है मादा बटेर 7 से 8 हफ्ते में अंडे देती है इसके साथ ही साल भर में 250 से 300 अंडे देती है मार्केट में बटेर के मांस और अंडों की काफी अच्छी खासी मांग रहती है, क्योंकि इसमें रोग प्रतिरोधी क्षमता ज्यादा होती है|

साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान

बटेर एक साल में 5 बार अंडे देती है जिसका सही तरीके से रख रखाव की जरुरत होती है चूजा 45 दिन में तैयार हो जाता है बटेर पालन का बिजनेस करने के लिए आपको बाहार जाने की भी जरूरत नहीं होती है, क्योंकि बाहर के व्यापारी और ग्रामीण लोग आकर बटेर को खरीद कर ले जाते हैं|

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment