Maruti ने मार्केट में अपनी बजट फ्रेंडली 7 सीटर कार Maruti EECO को नए अवतार में पेश कर दिया है। इस कार की मार्केट में काफी ज्यादा बिक्री हो रही है। इस कार में 1.2 लीटर का इंजन देखने मिलता है। वही इस कार का माइलेज भी काफी जबरदस्त है। यह कार 2010 से मार्केट में राज कर रही है। आज भी इस कार की मार्केट में काफी डिमांड है। इसका उपयोग लोग अपनी जरूरत के हिसाब से करते है। तो चलिए जानते है इस कार के बारे में
यह भी पढ़िए – DSLR जैसी चकाचक फोटू खीचेंगा Oneplus 11R 5G, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलता है 100W का फ़ास्ट चार्जर
नई Maruti EECO के इंजन के बारे में
नई Maruti EECO को मार्केट में दमदार इंजन के साथ पेश किया है। इस कार में 1.2 लीटर का K सीरीज पेट्रोल इंजन देखने मिल जाता है। यह इंजन 80.76PS की जबरदस्त पावर और 104.4Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार में आपको CNG ऑप्शन भी देखने मिल जाता है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ 20kmpl का माइलेज और CNG के साथ 26.78kmpl का शानदार माइलेज देती है।
नई Maruti EECO के नए झन्नाट फीचर्स
नई Maruti EECO के फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको काफी जबरदस्त फीचर्स देखने मिल जाते है। इसमें आपको डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, एयर फ़िल्टर, शानदार बूट स्पेस, एयर बेग, AC के अलावा और भी काफी सारे नए फीचर्स आपको इस सस्ती कार में देखने मिल जाते है।
यह भी पढ़िए – गजब की कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ Realme 12x 5G, मिलती है 5000mAh की बैटरी, देखे कीमत
नई Maruti EECO की कीमत
नई Maruti EECO की कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत 5.25 लाख रूपये से शुरू होती है। इस कार को 5 शानदार कलर ऑप्शन के साथ में पेश किया गया है। इस कार का मुकाबला आपको मार्केट की सभी 7 सीटर गाड़ियों से देखने मिल जाता है।