Suzuki GSX-8R: Suzuki ने अपनी स्टाइलिश बाइक Suzuki GSX-8R को मार्केट में लांच कर दिया है | इस बाइक में 776 cc का बेहद पावरफुल इंजन दिया गया है | और सेफ्टी फीचर्स के लिए फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक दिए गए है | और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए है | जो इस बाइक को राइडिंग के लिए और भी शानदार बनाते है | आइये हम जानते है Suzuki GSX-8R बाइक के बारे में अधिक जानकारी
ये भी पढ़िए –Krishi Vibhag Bharti 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका कृषि विभाग में निकली भर्ती, जानिए पूरी जानकारी
Suzuki GSX-8R इंजन के बारे में
Suzuki GSX-8R के इंजन की बात करे तो इस बाइक में 776 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो 78 Nm पर 81.8 hp का पावर जेनरेट करता है. इसका पावर आउटपुट लगभग टाटा पंच के बराबर है| इस इंजन को 6 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है |
Suzuki GSX-8R फीचर्स के बारे में
Suzuki GSX-8R के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड देखने को मिलते है | जो 4-स्टेप स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी, ABS और एक लो-आरपीएम असिस्ट सिस्टम शामिल है| इसके आलावा बाइक में सेफ्टी फीचर्स के लिए फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक दिए गए है | और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए है |
Suzuki GSX-8R कीमत के बारे में
Suzuki GSX-8R की कीमत के बारे में बात करे तो 9.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है साथ ही यह बाइक आपको तीन आकर्षक रंगो के साथ देखने को मिलेगी जो मैटेलिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर, मैटेलिक ट्राइटन ब्लू और मैटेलिक ब्लैक है |