Betul News: बैतूल जिले के इस गांव में 21 वर्षो से लगातार धूम धाम से मनाया जा रहा गणेश उत्सव, दर्शन करने उमड़ती है हजारो भक्तो की भीड़

By
On:
Follow Us

Betul News: देश में गणेश उत्सव का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसी कड़ी में जिले के ही पट्टन तहसील अंतर्गत अमरावती घाट में नव गणेश उत्सव मंडल (NGUM CLUB) में लगातार 21” सालो से गणेश उत्सव का मनाया जा रहा है. जिसमे इस साल भी 7″ फिट की प्रतिमा स्थापित की गई है, बता दे की मंडल द्वारा हर साल अलग- अलग थीम पर पंडाल की सजावट की जाती है. और हर्ष उत्साह के साथ पूजा पाठ किया जाता है. भक्तो की मनोकामनाएं पूर्ण होती है जिससे की गणेश जी के महाआरती एवम दर्शन के लिए भक्तो की भीड़ रहती है. दूर दराज से श्रद्धालु दर्शन करने आते है. यह मंडल पिछले कई वर्षो से निरंतर कई वर्षो से मूर्ति स्थापित कर रहा है. यहाँ तक की कोरोना काल में भी गांव की सुख समृद्धि के लिए गणेश उत्सव नहीं रोका गया. मंडल से जुड़े सदस्य बताते है की यह गणपति श्रद्धालुवो की मनोकामना पूरी करते है. इस वर्ष भी प्रतिवर्ष अनुसार शनिवार 14 सितम्बर को अखंड हनुमान चालीसा का पाठ, 16 सितम्बर सोमवार को भंडारा प्रसादी और 17 सितम्बर मंगलवार को विसर्जन किया जायेंगा।

ये भी पढ़िए –Mandi Bhav: मंडी में सोयाबीन के भाव में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए सोयाबीन के ताजे मंडी भाव

गांव के युवा हर्षल चरपे ने बताया की नव गणेश उत्सव मंडल समस्त ग्राम वासी की मदद से लगातार 21 वर्ष से गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर रहे है | इस गणेश उत्सव को लेकर सभी ग्रामवासियो में काफी हर्षोल्लास रहता है और गणेश भगवान के दर्शन करने हजारो श्रध्दालु 10 से 15 कि. मी से आते है | विसर्जन के एक दिन पहले भंडारा प्रसादी किया जाता है |

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment