महिंद्रा के चीथड़े उड़ा देंगी Honda की नई कार ,कम कीमत में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स और तगड़ा इंजन। अगर आप भी मार्केट में 7-सीटर वाली शानदार और स्टाइलिश कार की तलाश में है तो ये कार आपके लिए बहुत अच्छी हो सकती है। जिसका नाम Honda BR-V N7X है। आइये जानते है इस नई कार के बारे में ,
ये भी पढ़िए –निसान का मार्केट डाउन कर देंगी Toyota की प्रीमियम फीचर्स वाली नई कार,धाकड़ इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त माइलेज
Honda BR-V N7X में है लाजवाब फीचर्स
हौंडा की इस नई कार में आपको लाजवाब और स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स ,टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट ,लेन डिस्क्रप वार्निंग, कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम , क्रूज कंट्रोल जैसे कई दमदार फीचर्स मिलेंगे।
Honda BR-V N7X में है तगड़ा इंजन
Honda BR-V N7X की इस नई कार के तगड़े इंजन के बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको 1.5L DOHC i-VTEC इंजन लगाया गया है, जो 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। और यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
ये भी पढ़िए –Creta की मस्ती मुराने आ गई है Toyota की नई कार,कम कीमत में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स और तगड़ा इंजन
Honda BR-V N7X की कीमत जानिए
हौंडा की इस नई कार की कीमत के बारे में बात करे तो इसकी कीमत 9.81 लाख रूपये से 12 लाख रूपये तक जाती है।