लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिला उपहार, सीएम मोहन यादव ने बता दिया कब बढ़ेंगी लाड़ली बहना योजना की राशि। मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस योजना का श्रेय बीजेपी की पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मिली जीत को जाता है। महिलाओं और युवतियों के प्रति राज्य सरकार की ममता का परिचय देते हुए रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 250 रुपये का अतिरिक्त साजन दिया गया। इन सबके बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़िए – Kheti News : बरसात के दिनों करे इस खास फसल की खेती, मार्केट में बिकती है काफी महंगी
रक्षाबंधन और श्रावण कार्यक्रम में सीएम ने दी जानकारी
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में शुक्रवार को रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि इस बार बहनों के खातों में 250 रुपये अतिरिक्त भेजे है और आने वाले समय में इस राशि में और बढ़ोतरी की जाएगी।
रक्षाबंधन पर दिए 250 रुपये
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसी कार्यक्रम में कहा कि बहनों का आशीर्वाद सबसे बड़ा भाग्य है। रक्षाबंधन पर 250 रुपये दिए गए हैं, लेकिन यह तो शुरुआत है, आने वाले समय में इस राशि में और बढ़ोतरी होगी। उन्होंने इस वादे को अपने X हैंडल पर भी दोहराया और लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान किया।
यह भी पढ़िए – Bank JOB : सेंट्रल बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका, जल्द से जल्द इस तारीख तक करे आवेदन
2023 में शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना
मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान ने 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले की थी। इसमें उन्होंने वादा किया था कि धीरे-धीरे इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाएगा। शुरुआत में एक हजार रुपये की राशि दी गई थी। लेकिन कुछ समय बाद इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया। तब से लोग इस बात का इंतजार कर रहे थे कि इस राशि में अगली बढ़ोतरी कब की जाएगी।