बारिश के चलते स्कूल में छुट्टी हुई घोषित, प्रदेश में जारी रहेंगा बारिश का दौर

By
On:
Follow Us

बारिश के चलते स्कूल में छुट्टी हुई घोषित, प्रदेश में जारी रहेंगा बारिश का दौर। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों से हो रही तेज बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल ने आदेश जारी किया है कि 3 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी बंद रहेंगे।

पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के कारण राजधानी भोपाल के कई ग्रामीण इलाकों में जलभराव हो गया है। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है। बता दें कि यह आदेश पूरे जिले के लिए नहीं है, बल्कि जिले के फांड और बैरासिया के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में ही अवकाश रहेगा। शिक्षक और स्टाफ निर्धारित समय पर स्कूल में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़िए – 90 की दशक की लेजेंड्री बाइक Yamaha RX100 नए लुक में करेंगी एंट्री

स्कूल में हुई छुट्टी घोषित

तेज बारिश के चलते सीहोर और हरदा में शनिवार को स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं भोपाल में 182 सरकारी स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे, क्योंकि ये स्कूल बाढ़ की चपेट में हैं। बाकी सभी स्कूल सामान्य समय पर खुलेंगे।

यह भी पढ़िए – सरकार दे रही है गैस सिलेंडर पर 300 रूपये सब्सिडी, तीन सिलेंडर भी मिलेंगे फ्री

जाने कितनी हुई बारिश

शुक्रवार को भोपाल और नरसिंहपुर में 1.25 इंच बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश सिद्धी में 3.7 इंच दर्ज की गई। रायसेन और सतना में 3 इंच बारिश हुई, जबकि पचमढ़ी और टीकमगढ़ में 1 इंच बारिश हुई। रतलाम, उज्जैन और मलाजखंड में आधा इंच पानी बरसा। इसके अलावा बैतूल, नर्मदापुरम, धार, रीवा, उमरिया, गुना, इंदौर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो और मंडला में बारिश जारी रही।

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment