रक्षाबंधन पर सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को दी बड़ी उपलब्धि, सिर्फ 450 रूपये में मिलेंगा गैस सिलेंडर। मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने राज्य की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी घोषणा की है। मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि अब मोहन सरकार लाड़ली बहनों को केवल 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। यह निर्णय मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया है। इसके साथ ही लाड़ली बहनों को हर महीने मिलने वाली राशि को लेकर भी घोषणा की गई है। आइए जानते हैं कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में।
यह भी पढ़िए – BSNL 5G Network : JIO और Airtel का नेटवर्क ठप करने आ रहा है BSNL का 5G नेटवर्क, इन शहरों से होंगी शुरुआत
सिलेंडर मिलेंगा अब 450 रूपये में
मोहन सरकार ने लाड़ली बहनों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने का बड़ा फैसला लिया है। इसके साथ ही लाड़ली बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये की राशि में भी 250 रुपये की बढ़ोतरी को मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में रक्षाबंधन यानी सावन महीने से मंजूरी दे दी गई है।
सरकार खर्च करेंगी 160 करोड़ रुपये
कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को अब 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। वर्तमान में गैस सिलेंडर की कीमत 848 रुपये है, जिसमें से 450 रुपये लाड़ली बहना को देने होंगे। बाकी के 398 रुपये सरकार द्वारा दिए जाएंगे। इसके लिए 160 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़िए – KTM से लाख गुना बेहतर है स्पोर्टी लुक वाली Bajaj Pulsar N250, जबरदस्त इंजन के साथ अमेज़िंग फीचर्स
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी मिलेंगा बीमा का लाभ
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पीएम बीमा योजना के तहत बीमा कराएगी, जिसका प्रीमियम सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा। 2 लाख रुपये के बीमा में से दुर्घटना होने पर 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस फैसले से 57 हजार से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा।