बाऊजी की ज़माने की लक्ज़री बाइक Rajdoot नए लुक में करेंगी एंट्री, नए बाहुबली इंजन के साथ मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स

By
On:
Follow Us

बाऊजी की ज़माने की लक्ज़री बाइक Rajdoot नए लुक में करेंगी एंट्री, नए इंजन के साथ मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स। Rajdoot जल्द ही मार्केट में अपनी इस बाइक को नए अवतार में पेश कर सकती है। इस बाइक में आपको बहुत से नए फीचर्स भी देखने मिल सकते है। Rajdoot का लोग काफी समय से इन्तजार कर रहे है। अभी तक तो इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है। तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे में

यह भी पढ़िए – Creta की मरमत करने आ रही है Maruti Suzuki Dzire Facekift, दमदार इंजन के साथ होंगे नए शानदार फीचर्स

नई Rajdoot बाइक का इंजन होंगा काफी बाहुबली

नई Rajdoot बाइक को मार्केट में बड़े बदलाव के साथ पेश किया जायेंगा। इस बाइक में आपको 150cc से लेकर 250cc तक का इंजन देखने मिल सकता है। इस बाइक में नया अपडेटेड इंजन मिलने से इस बाइक के माइलेज में भी आपको बड़ा बदलाव देखने मिल सकता है। इस बाइक का माइलेज 50kmpl के आस पास देखने मिल सकता है।

नई Rajdoot बाइक के फीचर्स

नई Rajdoot बाइक में आपको बहुत से नए शानदार फीचर्स देखने मिलने वाले है। इस बाइक में आपको डिजिटल मीटर, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, सेल्फ स्टार्ट, ट्यूबलेस टायर, ABS ब्रैकिंग सिस्टम जैसे बहुत से नए शानदार फीचर्स आपको इस बाइक में देखने मिल सकते है।

यह भी पढ़िए – Vivo को रस्ते लगाने आ गया है Oneplus का शानदार स्मार्टफोन, गजब की कैमरा क्वालिटी से सभी को बनायेंगा अपना दीवाना

नई Rajdoot बाइक की अनुमानित कीमत

नई Rajdoot बाइक की अनुमानित कीमत की अगर बात करे तो इस बाइक की मार्केट में कीमत 1.20 लाख रूपये के आस पास से शुरू हो सकती है। इस बाइक का कड़ा’मुकाबला आपको Bullet और Jawa जैसी पॉवरफुल गाड़ियों से देखने मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है की इस बाइक की मार्केट में एंट्री 2025 में हो सकती है।

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment