सभी राशन कार्ड धारकों के लिए अब eKYC (ई-केवाईसी) करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक राशन कार्ड का eKYC नहीं करवाया है, इसकी अंतिम तिथि 30 जून 2024 थी।
यह भी पढ़िए – Punch को नौ दो ग्यारह कर देंगी Nissan की रापचिक लुक वाली कार,दमदार इंजन के साथ मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स और धाकड़ माइलेज
eKYC नहीं करने से योजना का लाभ नहीं मिलेंगा
अगर आप तय समय सीमा में eKYC नहीं करवाते हैं, तो आप राशन लेने से वंचित रह सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको सरकारी राशन की दुकानों से मिलने वाला गेहूं, चावल, चीनी आदि नहीं मिल पाएगा।
ऐसे करे Ration Card की eKYC
अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाएं और अपना आधार कार्ड साथ लेकर eKYC करवा लें। यह प्रक्रिया बिल्कुल सरल है और ज्यादा समय नहीं लेती।
ऐसे चेक करे eKYC हुई या नहीं
आप घर बैठे ही यह पता लगा सकते हैं कि आपके राशन कार्ड का eKYC हो चुका है या नहीं। अभी तक दो राज्यों ने इसके लिए पोर्टल बनाए हैं। इन पोर्टल्स पर अपना राशन कार्ड नंबर डालकर आप आसानी से अपना eKYC स्टेटस देख सकते हैं।
यह भी पढ़िए – Thar के कारोबार पर ताला लगा देंगी Toyota की झन्नाट फीचर्स वाली कार,शक्तिशाली इंजन और धासु माइलेज के साथ देखे कीमत
इन स्टेप्स को करे फॉलो
- अपने राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर राज्यों की लिस्ट में से अपने राज्य को चुनें।
- अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।
- “ई-केवाईसी स्थिति जांचें” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपके राशन कार्ड का eKYC स्टेटस दिखाई देगा। आपको पता चल जाएगा कि eKYC पूरा हो चुका है या अस्वीकृत हो गया है।
कृपया ध्यान दें : अभी तक सभी राज्यों ने अपना eKYC स्टेटस चेक करने का पोर्टल शुरू नहीं किया है। अगर आपके राज्य का पोर्टल लिस्ट में नहीं है, तो आप अपने राशन डीलर से संपर्क करके eKYC स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं।